केंद्र सरकार ने किसानों को दी एक और सौगात, रियायती मूल्य पर उपलब्ध कराएगी उर्वरक
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने कृषि-बागवानी करने वाले किसानों के लिए अपनी कैबिनेट बैठक में बड़ा फैसला किया है। अब देश में किसानों को रियायती और उचित मूल्य पर उर्वरक उपलब्ध कराया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में गुरुवार 29 फरवरी को एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। कैबिनेट ने 24 हजार करोड़ की खाद सब्सिडी को भी मंजूरी दे दी है। बता दें कि कैबिनेट ने फॉस्फेटिक, पोटाश और उर्वरकों में तीन नए उर्वरक ग्रेड को शामिल करने को मंजूरी दी है।
अप्रैल से मिलेगा लाभ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक के बाद एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि खरीफ सीजन 2024 के लिए अस्थायी बजटीय आवश्यकता लगभग 24,420 करोड़ रुपये होगी। सरकार की इस योजना का लाभ अप्रैल 2024 से मिलेगा। फॉस्फेटिक उर्वरकों पर सब्सिडी 2023 रबी सीजन के लिए 20.82 रुपये प्रति किलोग्राम से बढ़ाकर 2024 खरीफ सीजन के लिए 28.72 रुपये प्रति किलोग्राम कर दी गई है। हालांकि, 2024 खरीफ सीजन के लिए नाइट्रोजन (एन), पोटाश (के) और सल्फर (एस) पर सब्सिडी में कोई बदलाव नहीं किया गया है।