अहमदाबाद में बोन्साई एवं टोपेरी प्रदर्शनी शुरू, सीएम भूपेन्द्र भाई पटेल ने किया उद्घाटन
नई दिल्ली। गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र भाई पटेल ने सिंधु फार्म रोड, अहमदाबाद में इंडियन नर्सरीमेन एसोसिएशन एवं अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन द्वारा आयोजित बोन्साई एवं टोपेरी प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। आज यानी 4 मार्च से शुरू होकर 10 मार्च तक चलने वाली प्रदर्शनी के उद्घाटन के मौके पर मुख्यमंत्री के साथ इंडियन नर्सरीमेन एसोसिएशन के महासचिव मुकुल त्यागी, सहसचिव मुकेश शर्मा, ट्रेजरर पी गोपीनाथ और म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के अधिकारी मौजूद रहे।
पर्यावरण के लिए काम करना हम सभी का कर्तव्य – सीएम
इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेन्द्र भाई पटेल ने कहा कि आज के बदलते समय में पर्यावरण के लिए काम करना हम सभी का कर्तव्य होना चाहिए, इससे प्रकृति का संतुलन हमेशा का रहता है। मुख्यमंत्री ने इस शानदार आयोजन के लिए आयोजन समिति के प्रयासों की सराहना की। जारी सूचना के मुताबिक, सात दिनों तक चलने वाले इस बोन्साई एवं टोपेरी शो का समापन 10 मार्च को होगा। यहां भारत के अघिकांश राज्यों के बोन्साई / टोपेरी का प्रदर्शन किया जा रहा है। सात दिवसीय इस प्रदर्शनी का इंतजार प्रकृति प्रेमी काफी दिनों से कर रहे थे। यहां विभिन्न बोन्साई बागवानों द्वारा अपने-अपने स्टाल लगाए गए हैं, जो इस प्रदर्शनी को खास बना रहे हैं। यहां देशी के साथ ही कुछ विदेशी पौधों के बोन्साई भी प्रदर्शित किए जा रहे हैं।
विभिन्न प्रकार के टोपेरी बने आकर्षण का केंद्र
इंडियन नर्सरीमेन एसोसिएशन के महासचिव मुकुल त्यागी ने कहा कि यह प्रदर्शनी बोन्साई प्रेमियों और प्रकृति प्रेमियों के लिए एक बेहतर अवसर है। इस प्रदर्शनी में फूलों और पौधों से बने अनेक प्रकार के टोपेरी हैं। बता दें कि पेड़, झाड़ियों और उप-झाड़ियों के साथ पत्ते और टहनियों को काटकर पौधों से प्रतिमा का आकार देने को टोपेरी कहा जाता है। इस प्रदर्शनी में सैकड़ों वैरायटी के बोन्साई और टोपेरी लोगों के आकर्षण का केंद्र बने हैं।