The flower and seed production center was inspected by Dr. Ranbir Singh, Mission Director of Haryana Horticulture Department.

मिशन निदेशक ने किया कृषि-उत्कृष्टता केंद्र का निरीक्षण : यहां अनुदान राशि पर मिलते हैं पौधे

नई दिल्ली। हरियाणा के झज्जर जिले के मुनीमपुर में स्थित पुष्प एवं बीज उत्पादन तकनीक उत्कृष्टता केंद्र का निरीक्षण बागवानी विभाग के मिशन निदेशक डॉ. रणबीर सिंह ने किया। इस दौरान उन्होंने केंद्र पर चल रही गतिविधियों के बारे में जानकारी ली। केंद्र के इंचार्ज डॉ. सुरेश चंद के अनुसार, निदेशक ने केंद्र पर संरक्षित हाई-टेक नर्सरी का गहनता के साथ निरीक्षण किया। मिशन निदेशक ने बताया कि केंद्र पर बनी हुई नर्सरी में किसानों के लिए स्वस्थ एवं उच्च कोटि की सब्जियों की विशेष पौध अनुदान राशि पर तैयार की जाती है, ताकि किसान कम लागत में उच्च गुणवत्ता की फसल तैयार कर सकें। बता दें कि केंद्र द्वारा समय-समय पर आसपास के किसानों को प्रशिक्षण दिया जाता है।  इसके साथ-साथ किसानों को फूल उत्पादन की उन्नत तकनीकों से अवगत कराया जाता है। निदेशक ने केंद्र पर चल रही गतिविधियों की सराहना की और वहां किसानों को जागरूक करने के लिए ऐसे कार्यक्रम चलाने का निर्देश दिया,  जिससे किसानों को बागवानी से जोड़ते हुए उनकी आय बढ़ाई जा सके।