कृषिमंत्री अर्जुन मुंडा ने मृदा स्वास्थ्य कार्ड पोर्टल और मोबाइल एप्लिकेशन का किया शुभारंभ
नई दिल्ली। केंद्र सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने मृदा स्वास्थ्य कार्ड पोर्टल एवं मोबाइल एप्लिकेशन का शुभारंभ किया है। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री अर्जुन मुंडा और केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह ने कृषि भवन दिल्ली में इसका शुभारंभ किया। इसके साथ ही उर्वरक परीक्षण, कृषि सखी अनुकूलन कार्यक्रम, स्कूल मृदा स्वास्थ्य कार्यक्रम के पोर्टल की भी शुरुआत की गई।
उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के अनुसार किसानों के लिए काम किया जा रहा है। कृषि मंत्री ने कहा कि इस पोर्टल का उद्देश्य दूरदराज के इलाकों में भी किसानों को लाभ पहुंचा कर उन्हें आसानी से खेती करने के लिए सक्षम बनाना है। उन्होंने आगे कहा कि यदि किसानों को इस तरह की सुविधाएं प्रदान की जाएं, तो वे अपने साथ-साथ देश के लिए भी महत्वपूर्ण योगदान देंगे।
मृदा स्वास्थ्य कार्ड पोर्टल का लाभ
मृदा स्वास्थ्य कार्ड पोर्टल से किसान एसएमएस व पोर्टल पर मोबाइल नंबर दर्ज करके एसएचसी डाउनलोड कर सकते हैं। पोर्टल में मृदा रजिस्ट्री, उर्वरक प्रबंधन, इमोजी आधारित मृदा स्वास्थ्य कार्ड, पोषक तत्व डैशबोर्ड, पोषक तत्वों के हीट मैप दिए गए हैं।
स्कूल मृदा स्वास्थ्य कार्यक्रम
स्कूल मृदा स्वास्थ्य कार्यक्रम को पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू किया गया है जिसके तहत ग्रामीण क्षेत्रों के 20 केंद्रीय व नवोदय विद्यालयों में मृदा प्रयोगशालाएं स्थापित की गई हैं। साथ-साथ छात्रों-शिक्षकों को प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है।