मराठवाड़ा कृषि विद्यापीठ के कुलपति का बागवानी अनुसंधान केंद्र दौरा : हुई सस्ती खेती पर चर्चा
नई दिल्ली। बसंतराव नाईक मराठवाड़ा कृषि विद्यापीठ, परभनी महाराष्ट्र के कुलपति प्रो. इंद्र मणि ने नई दिल्ली में राष्ट्रीय बागवानी अनुसंधान एवं विकास प्रतिष्ठान के मुख्यालय का दौरा किया। बागवानी अनुसंधान एवं कृषि विद्यापीठ, दोनों संस्थानों ने बागवानी अनुसंधान के क्षेत्र में अपना अनुभव साझा किया। दोनों संस्थानों ने कई सारे फलों और सब्जियों की प्रजातियों को विकसित किया है। कुलपति ने इस दौरान देश में हो रही फलों की बागवानी के विषय में जानकारियां लीं, जिससे महाराष्ट्र ही नहीं बल्कि पूरे देश के किसान लाभान्वित हो रहे हैं। इसके अलावा दोनों संस्थान अलग-अलग विषयों, जैसे- मशरूम उत्पादन, माली प्रशिक्षण, बीज उत्पादन, मधुमक्खी पालन पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करते रहते हैं। इन कार्यक्रमों का मकसद किसानों को ऐसी फसल उगाने के लिए प्रोत्साहित करना है, जिसकी मांग पूरे साल बनी रहती है। इस तरह की खेती में ज़्यादा खर्च नहीं आता है।भारतीय बागवानी अनुसंधान संस्थान पूरे देश में बागवानी के क्षेत्र में पूरे देश में काम करता है। यहां अलग-अलग प्रकार के सेब, अनेक प्रकार के सब्जी की खेती पर अनुसंधान किया जाता है। इसका मकसद भारत में बागवानी क्षेत्र का व्यापक विकास करना और बागवानी उत्पादन में बढ़ोतरी करना है।