In district Kullu, gardeners use more Japanese anti-helnet in apple

हिमाचल में एंटी हेलनेट योजना को कृषि विभाग से बागावनी विभाग में जोड़ा गया

नई दिल्ली।  एंटी हेलनेट फल को पक्षियों से होने वाले नुकसान से रोकती है, लेकिन कृषि विभाग में स्कीम बंद होने से उन हजारों किसानों की चिंता बढ़ गई है। कुल्लू में ही करीब 500 से अधिक किसानों के आवेदन कृषि विभाग के पास लंबित पड़े हैं। जिला कुल्लू में बागवान सेब में  जापानी  एंटी हेलनेट का अधिक प्रयोग करते हैं। एंटी हेलनेट सेब की फसल को ओलावृष्टि से बचाती है। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में सेब और जपानी फल एंटी हेलनेट का बागवानी करते हैं। एंटी हेलनेट सेब की फसल को ओलावृष्टि से बचाती है।

हिमाचल प्रदेश में बागवानों के लिए सरकार ने एंटी हेलनेट योजना को आरंभ किया था। इस योजना को बागवानी के साथ कृषि विभाग में भी लागू किया था। अब सरकार ने कृषि विभाग के जरिये मिलने वाले एंटी हेलनेट की सुविधा को उद्यान विभाग में शामिल कर दिया है। कुल्लू जिले के कृषि विभाग के उपनिदेशक डा. सुशील शर्मा ने कहा कि इस साल एंटी हेलनेट योजना के लिए बजट नहीं आया है। सरकार ने इस योजना को बागवानी विभाग में शामिल कर दिया है। अब किसानों को बागावनी विभाग के पास आवेदन करना होगा।