The price of flowers has increased in Tamil Nadu.

तमिलनाडु में फूलों की किमत में आई उछाल

नई दिल्ली। तमिलनाडु में फूलों की किमत में उछाल आई है। प्रदेश के धर्मपुरी जिले में फूलों की कीमत बढ़ गई है। पिछले 10 दिनों से फूलों की किमत में उछाल देखने को मिल रही है। हर किस्म के फूलों की कीमत में 50 रुपये प्रति किलोग्राम बढ़ोतरी दर्ज की गई है।इसके कारण फूलों की खेती करने वाले किसान और बागवान परेशान हैँ। उनका मानना है कि कीमत में बढ़ोतरी होने के कारण लोग पहले के मुकाबले कम फूल खरीद रहे है। द न्यू इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार तमिलनाडु के धर्मपुरी जिले में किसान बड़े पैमाने पर फूलों की खेती करते है। यहां गुलाब, गुलदाउदी, चमेली, मैगनोलिया और अन्य किस्मों की खेती 7,050 हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र में की जाती है एक रिपोर्ट के अनुसार किसानों का कहना है कि कीमत में बढ़ोतरी के बावजूद भी मुनाफा नहीं हो रहा है।

बाजार में नहीं है फूल

पूजा-पाठ या किसी भी शुभ अवसर पर बाजार में बटन गुलाब, ओलियंडर और चमेली की फूल नहीं मिल रही है। लेकिन  बागवानी अधिकारियों का मानना है कि बाजार में कोई अनियमित स्थिति नहीं है, गर्मी के मौसम के कारण और आचानक मौसमी उतार-चढ़ाव के कारण फूलों की उत्पादन में कमी आई है।