Farmer Bablu Kumar has done wonders in tomato cultivation

टमाटर की खेती ने बदल दी किसान की जिंदगी

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले के शिवगढ़ थाना क्षेत्र के चितवानिया गांव के किसान बबलू कुमार ने टमाटर की खेती में कमाल किया है। बता दें कि बबलू कुमार कई वर्षों से टमाटर की खेती कर रहे हैं। जिसमें उन्हें कम लागत से अधिक मुनाफा मिल रहा हैं। वे बताते है धान-गेहू, तेलहन, दलहन की खेती से हमेशा आर्थिक समस्या होती थी। लेकिन जब से टमाटर का उत्पादन कर रहा हूं तब से बेहतर मुनाफा मिल रहा है।  वे बताते है टमाटर एक ऐसी सब्जी है जिसकी मांग बाजार में हमेशा से बनी रहती हैं। किसान बबलू कुमार लगभग 5 साल से टमाटर की खेती कर रहे हैं। टमाटर अन्य फसलों की तुलना में अधिक मुनाफा देने वाला होता है। एक बीघा टमाटर की खेती करने में 80 से 90 हजार तक की खर्च आती हैऔर चार लाख तक मुनाफा प्राप्त होती है। किसान बबलू कुमार खेतों में तैयार टमाटर को बाराबंकी व रायबरेली की बाजारों में बिक्री के लिए भेजते हैं।

जाने किसान की सलाह

किसान  बबलू कुमार ने अन्य किसानों को भी टमाटर की खेती करने के लिए सलाह दिया है। उन्होंने आगे बताया कि इसके बीजों को सबसे पहले नर्सरी में तैयार की जाती है। करीब महीने भर में नर्सरी के पौधे खेतों में लगाने लायक हो जाते हैं। पौधे लगाने के बाद दो से तीन महीने बाद फल आने शुरु हो जाते हैं। फल आते वकत हमेशा खेत में पानी दें। ध्यान रखे की खेत में ज्यादा मात्रा में पानी नहीं लगे। टमाटर की खेती सभी तरह के मिट्टी में की जा सकती है।  इसके लिए रेतीली दोमट से लेकर चिकनी मिट्टी, लाल और काली मिट्टी पर खेती की जा सकती है।