Kanya Van Samriddhi Yojana

जाने महाराष्ट्र सरकार की कन्या वन समृद्धि योजना , कन्या के जन्म के बाद मिलगे 10 मुफ्त पौधे

नई दिल्ली। महाराष्ट्र सरकार प्रदेश में एक ऐसी योजना चला रही है जिसमें पौधारोपन को बढ़ावा मिलेगा।  सरकार की इस योजना के माध्यम से महिला सशक्तिकरण के साथ-साथ पौधारोपण को बढ़ावा मिलेगा। इस योजना का नाम है कन्या वन समृद्धि योजना। इस योजना के तहत, राज्य सरकार उन किसान परिवारों को पेड़ लगाने में मदद कर रही है जिनके घर बेटी है। इसमें सागौन के 5 पौधे, आम के 2 पौधे, फना, बैंगनी और इमली के एक-एक पौधे शामिल किए गए हैं।  इस योजना का लाभ अधिक से अधिक परिवारों तक पहुंचाने के आदेश दिए गए हैं।

10 पौधा  मिलेगा  मुफ्त 

इस योजना के तहत किसी के घर बेटी का जन्म होने पर बेटी के नाम से पौधा लगाने के लिए सरकार मदद देती। परिवार को 10 पौधे मुफ्त में दिए जाते है. इसमें 5 पौधे सागौन और 2 आम के पौधों के अलावा कटहल, जामुन, इमली का एक-एक पौधा दिया जाता है।

इस योजना के लाभ के लिए कन्या के माता-पिता को कन्या के जन्म के बाद संबंधित ग्राम पंचायत में कन्या का नाम रजिस्टर्ड कराकर आवेदन करना होगा। जिस दम्पति को कन्या होगी, उन्हें निर्धारित प्रपत्र में कन्या शिशु के जन्म के बाद पहली वर्षा ऋतु में 1 से 7 जुलाई तक 10 वृक्ष लगाने की सहमति देनी होगी। आवेदन में कन्या  नाम, माता पिता का नाम और आधार कार्ड नंबर आदि अंकित होना चाहिए। ग्राम पंचायत के माध्यम से वानिकी विभाग की नर्सरी से 10 पौधे निःशुल्क उपलब्ध कराए जाएंगे।