Vegetable and fruit cultivation is done on a large scale in Sunderbani

बागवानी विभाग ने दिया सुझाव, किसान करें ड्रैगन फ्रूट की खेती

नई दिल्ली। जम्मू और कश्मीर के राजौरी ज़िले में स्थित सुंदरबनी में सब्जी और फलों की खेती बड़े पैमाने पर की जाती है। इस क्षेत्र में ड्रैगन फ्रूट की खेती करने के लिए बागवानी विभाग प्रयासरत है। जिसकों लेकर बागवानी अधिकारी गांव के किसान के खेत का दौरा कर रहे हैं। बागवानी अधिकारियों ने किसानों को ड्रैगन फ्रूट के बारे में जानकारी देकर इसकी खेती के लिए प्रोत्साहित किया। जिले के बागवानी अधिकारी अरुण शर्मा ने किसानों की ओर से 2 कनाल जमीन पर लगाए ड्रैगन फल की खेती का निरीक्षण भी किया। उन्होंने क्षेत्र के किसानों के लिए भविष्य को लेकर कहा कि सब्जियों तथा फलों की खेती क्षेत्र में हमेशा से रहा हैं। बागवानी विभाग की ओर से किसानों से अधिक से अधिक जमीन पर ड्रैगन की खेती करने का सुझाव दे रहे हैं। किसान ड्रैगन फल की खेती से सबसे बेहतर कमाई कर सकते हैं। किसानों ने अधिकारियों से ड्रैगन फल की खेती के संबंध में प्रश्न भी पूछे।