The boys and girls of Shillijanja School, Kullu, Himachal Pradesh

स्कूल में छात्रों को बागवानी करने के गुर सिखाए जाएंगे

नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू के शिल्लीजांजा स्कूल के छात्र और छात्राओं को बुधवार को रूट स्टॉक पर सफल बागवानी के गुर सिखाए गए। स्कूल के बच्चों को  सरकार की ओर से स्कूलों में चलाए जा रहे प्री वोकेशनल टूर पर ले जाया गया। शिक्षकों ने छात्रों को रूट स्टॉक पर सफल बागवानी कर रहे बागवानों को सेब के बगीचे का भ्रमण करवाया। छात्र और छात्राओं को पूरे बगीचे का भ्रमण करवाया गया।शिक्षकों ने छात्रों को जानकारी देते हुए कहा यह इलाका सेब बाहुल क्षेत्र है। छात्रों को पढ़ाई के साथ-साथ बागवानी विषय पर भी रूचि होनी जरूरी है। ताकी आने वाले समय में बागवान सेब के पौधों की जानकारी भी जुटा सकें।इस दौरान छात्रों को रूट स्टॉक पर सेब के बगीचे तैयार करने के लिए जानकारी दी गयी। साथ ही छात्रों को  जैविक खेती को बढ़ावा देने पर भी बल दिया गया। बागवान रूट स्टॉक के पौधों पर रासायनिक उर्वरकों का इस्तेमाल करने के बजाय जैविक खादों का इस्तेमाल कर रहे हैं। इसके लिए वह स्वयं जीवामृत बनाकर खेतों में उसका इस्तेमाल कर रहे हैं। इसके बेहद सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं। इस अवसर पर स्कूल के शिक्षकों ने  बागवानों के कार्यों की सराहना की। साथ ही छात्रों को उनके द्वारा बताई बातों को अपने-अपने घरों में बताने के लिए प्रेरित किया।