यह किसान पूरे इलाके में बागवानी सलाहकार के तौर पर काम कर रहा हैं
नई दिल्ली। कहते है कि मन अगर कुछ करने की शौक हो तो असाधरण काम को भी सधारण बनाया जा सकता हैं। ऐसा ही एक उदाहरण पेश किया है हरियाणा के भिवानी जिले के बहल खंड के सिरसी गांव के रहने वाले सज्जन सिरसी ने। वे बागवानी कर आस-पास के किसानों के लिए मिसाल बन गए है। सज्जन सिरसी गांव में ही आसपास के किसानों को बागवानी करने के लिए प्रेरित करते हैं। सज्जन सिरसी से प्रेरित होकर गांव के 22 किसान नेट हाउस लगाए हुए हैं।
सिरसी गांव की बागवानी की पहचान पूरे जिले में बन गई है। नेट हाउस से बागवानी की शुरूआत सिरसी गांव के किसान सज्जन ने की थी। अब बदलते समय में सज्जन की मेहनत रंग दिखाया हैं। अब हर सीजन में चार से पांच लाख रुपये मुनाफा होने लगी तो अन्य किसानों उनसे मदद लेकर नेट हाउस लगाने शुरू किए। अब पूरे इलाके में सज्जन बागवानी सलाहकार के तौर पर काम कर रहे हैं।कुछ समय पहले तक इस इलाके में किसान केवल परंपरागत फसलों तक सीमित थे जिसके कारण किसानों को आमदनी नहीं हो पा रही थी। अब उन्होंने किसानों को खेती के साथ बागवानी से जोड़ने का प्रयास किया है।