रंग बिरंगे फूलों की खेती से गुलजार हो रहा है यह गांव
नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के दमोह जिले के रहने वाले आशु पटेल फूलों की खेती से बंफर कमाई कर रहे हैं। आशु पटेल की खेती को देखने के लिए लोग दूर-दूर से आ रहे हैं। जिले के ग्राम पंचायत माड़ाहर के रहने वाले आशु पटेल की खेती और मुनाफा को देखकर गांव के अन्य किसान भी फूलों की खेती करने लगे हैं। जिसके कारण गांव के किसानों को काफी आमदनी हो रही है।
15 किसान करते है फूल की खेती
फूलों की खेती कर रहे आशु पटेल के अनुसार माड़ाहर में करीब दो दर्जन से अधिक किसान ऐसे हैं, जिनके पूरे परिवार की आजीविका फूलों की बिक्री पर ही आश्रित है। सभी परिवारों को खर्चा के अलावा 15 से 20 हजार रुपये आमदनी भी हो रही है। फूल जल्द खिल जाते हैं, जिसे बेचकर बाजार में तत्काल मुनाफा कमाया जा सकता है। इस साल भी गांव के किसानों ने गेंदा के फूलों की खेती की है। किसानों के खेत में नोरंगा, गेंदा, गुलाब के फूल गुलजार हो रहा है।