गमले में भी उगा सकते हैं पुदीना
नई दिल्ली। अप्रैल का समय आ गया हैं, इस मौसम में पुदीना बड़े कारगर साबित होता है। खाने वाले व्यंजन के साथ-साथ पेय पदार्थ में भी इसका खूब इस्तेमाल होता हैं। पुदीना को लोग बाजार से लाते हैं। लेकिन आज नर्सरी टुडे आपको बताने वाला है कि आप पुदीना को गमले में कैसे उगा सकते हैं। इसके लिए आपको ज्यादा मेहनत करने की भी जरूरत नहीं है। तो आइए जानते हैं आप किस तरह से अपने घर पर पुदीना उगा सकते हैं।अगर आप घर पर पुदीना उगाना चाह रहे हैं तो इसके लिए आपको बाहर से पुदीना का कोई बी या कुछ लाने की जरूरत नहीं है। इसे उगाने के लिए सबसे पहले आपको ऐसा गमला लेना है, जिसके तले में पानी निकालने की व्यवस्था हो। इसके बाद आपको पुदीना लेना है और करीब 10 घंटे के लिए पानी में भिगा देना है।
20 से 25 दिन में होता तैयार
गमले में मिट्टी, रेत और गोबर की खाद मिलकर गमले में पुदीना लगा दें। ध्यान देने की बात है कि गमले में पानी नहीं ठहरना हैं। जो पुदीना आप लगा दें तो उसके बाद उसपर आप पानी का सीधे छिड़काव न करें। करीब 20 से 25 दिनों के बाद आपका पुदीना तैयार हो जाएगा।
उन्नत किस्मों
पुदीने की उन्नत किस्मों में एमएएस-1, कोसी, कुशाल, सक्ष्म, गौमती शिवालिक, हिमालय, एल-11813, संकर 77, ई.सी. 41911 आदि प्रमुख किस्में है।