A team of experts will prepare a concrete plan for agriculture, horticulture and horticulture in the mountains: Juyal

विशेषज्ञों की टीम पहाड़ों में कृषि, बागवानी और उद्यानीकरण को लेकर ठोस योजना तैयार करेगी : जुयाल

नई दिल्ली। पहाड़ के बंजर पड़े खेतों में जल्द हरियाली आएगी। यहां तक कि पहाड़ों में फसलों को नुकसान पहुंचा रहे जंगली जानवरों व उत्पाती बंदरों की समस्या से भी निजात मिल सकेगी। यह बात राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड का निदेशक बनने के बाद पहली बार अपने गृह क्षेत्र पौड़ी पहुंचे बीरेंद्र जुयाल ने कही। उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय स्तर पर विशेषज्ञों की टीम पहाड़ों में कृषि, बागवानी और उद्यानीकरण को लेकर ठोस योजना तैयार करेगी।

मीडिया से वार्ता में बीरेंद्र जुयाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उत्तराखंड से बेहद लगाव है। पीएम ने खुद उत्तराखंड की लोक संस्कृति, प्रकृति व पर्यावरण की जमकर सराहना की है। उन्होंने सभी लोेगों से पीएम मोदी के सपनों की देवभूमि बनाने का आह्वान किया।

जुयाल ने कहा कि माल्टा, खुमानी, सेब व कीवी आदि के उत्पादन के लिए जल्द बेहतर योजना बनाई जाएगी। योजना रंग लाई तो उत्तराखंड को आत्मनिर्भर उत्तराखंड बनाया जाएगा। जरूरत पड़ी तो चकबंदी कर पहाड़ों में बागवानी और उद्यानीकरण के माध्यम से काश्तकारों को सशक्त किया जाएगा।