After all, why is it good to plant a plant in the garden of the house?

आखिर क्यों घर के गार्डन में पारिजात का पौधा लगाना होता है शुभ ?

नई दिल्ली। आपने तो पारिजात के पौधा का नाम जरुर सुना होगा, इसका वर्णन भगवान कृष्ण के काल में भी मिलता है। वास्तु शास्त्र के अनुसार अपने गार्डन में पारिजात का पौधा लगाना शुभता का प्रतीक माना जाता हैं। इतना ही नहीं आयुर्वेद में भी पारिजात का वर्णन मिलता है, यह कई गंभीर रोगों में सहायक होता है। इसे कुछ इलाकों में लोग बोल चाल के भाषा में हरसिंगार भी कहते है। इसकी खुशबू लोगों को बहुत पसंद है। अगर आप भी इस दिव्य पौधे को अपने घर में लगाना चाहते हैं तो हम आपको कुछ विधि बताने वाले हैं जिसे अपनाकर आप अपने घर के बागीचे में पारिजात का पौधा लगा सकते हैं। इसके साथ साथ आज हम आपको यह भी बताएंगे की आखिर किस तरिके से पारिजात का पौधा लगाना है।

गार्डन में पारिजात लगाने की विधि

आम लोगों में यह कि धारणा है कि पारिजात को लगाने के लिए बहुत अधिक जगह की जरूरत होती है, लेकिन यह बिल्कुल सच नहीं है। आपको कुछ विधि बताने वाले है जिसे ध्यान में रखकर आप इसे अपने घर पर भी उगा सकते हैं।

•  16 इंच का एक मिट्टी का बर्तन होना चाहिए, जिसके तल पर तीन जल निकासी छेद हों क्योंकि अतरिक्त पानी होने के बाद अपने आप बर्तन से बाहर निकल जाए।
•  सर्दी के मौसम में कोई भी पौधा विकास नहीं करता है। इसलिए पारिजात के पौधों को सर्दी में न लगाए
•  जब भी पारिजात का पौधा लगाए तो इस बात का ध्यान रहे कि सामान्य गार्डन की मिट्टी और 50 प्रतिशत जैविक खाद होना चाहिए।
•  पौधे में नमी को बनाए रखने के लिए हमेशा पानी डाले, लेकिन अधिक पानी न डाले

पारिजात के उपयोग
• आयुर्वेद के जानकारों का मानना है कि पारिजात के पौधे में बुखार और डेंगू को ठीक करने की शक्ति होती है।
• पारिजात के पौधा में एंटीबैक्टीरियल गुण भी पाया जाता हैं, जो खांसी और जुकाम को खत्म करने में मदद करता हैं।
• इसके पत्तियों को पानी में गर्म करके पीने से दर्द और पेट से जुड़ी समस्‍या ठीक हो जाती है।
• पारिजात के पत्ते से इम्यूनिटी बेहतर होते हैं।
• पारिजात में पाए जाने वाला एंटीऑक्सीडेंट गुण चर्मरोग और घाव को भरने के लिए भी मदद करते हैं
• आयुर्वेद में वर्णन मिलता है कि पारिजात के पत्ते को पीस कर 1 गिलास पानी में उबाल कर 3 भाग कर लें, और इसे ठंडा होने के बाद सेवन करने से किसी भी तरह का बुखार ठीक हो सकता है।

आज भी किसी प्रकार के एलर्जी से बचने के लिए आयुर्वेद विशेषज्ञ पारिजात के पत्ते का सेवन करने का सलाह देते हैं।