जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी : ऐसे बचाएं अपने फलदार पेड़ाें को
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में पिछले कुछ दिनों से लागातार बर्फबारी हो रही है। हर जगह बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है। कुछ पहाड़ और पेड़ों के ऊपर बर्फ की मोटी परत जम गई। ऐसे मौसम में फसलों और फलों को बचाने के लिए मौसम विभाग की तरफ से सलाह जारी की गई है। इस सलाह में कहा गया है कि ऐसे मौसम में फलदार पेड़ों में छंटाई करने से बचें, क्योंकि बर्फ की ठंडक पेड़ों को प्रभावित कर सकती है।
बागानों में विशेष ध्यान देने की जरूरत
इसके साथ ही सेब के बागानों में विशेष ध्यान देने की जरूरत है। बागान में जो टहनियां टूट कर गिर गई हैं उनकी सफाई करें। बर्फबारी के कारण पेड़ों के ऊपर पत्तों और डालियों में बर्फ जम गई है, इससे बचाव के लिए सेब के पेड़ को हल्के-हल्के हिलाकर बर्फ को पेड़ से झाड़ दें, इससे पेड़ हल्का हो जाएगा और फल को भी इससे नुकसान नहीं पहुंचेगा।
खेतों में खरपतवार का करें नियंत्रण
लागातार बर्फबारी से गेहूं, मटर में भी साफ-सफाई करने के लिए कहा गया है। इसके तहत खेत से खर-पतवार की अच्छी तरह से सफाई कर लें। साथ ही राई में एफिड का प्रकोप हो सकता है। अगर यह दिखाई देता है तो संक्रमित पौधों को नष्ट कर दें। इस तरह से उपाय करने से रबी फसलों में होने वाले नुकसान से किसान बच सकते हैं।