मध्य प्रदेश के उज्जैन में किसानों को आकर्षित कर रहा कृषि ड्रोन
नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के उज्जैन में विकसित भारत संकल्प यात्रा आयोजन निरन्तर किया जा रहा है। प्रदर्शनी और शिविरों के माध्यम से सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार से लोगों को लाभांवित किया जा रहा है। इसके साथ ही कृषि ड्रोन का प्रदर्शन किया जा रहा है। जो किसानों को आकर्षित कर रहा है। बता दे कि यात्रा में खाचरौद जनपद के ग्राम बेरछा में क्षेत्रीय विधायक डॉ.तेजबहादुर सिंह चौहान शामिल हुए। जिले में जनपद पंचायत खाचरौद के ग्राम बटलावदी, बेरछा, रिगन्या, बड़नगर जनपद पंचायत के ग्राम बालोदाकोरन, तराना जनपद के ग्राम झुमकी, घट्टिया जनपद के ग्राम मालीखेड़ी आदि ग्रामों में यात्राएं निकालकर कार्यक्रम आयोजित की गई। इस अवसर पर जनप्रतिनिधिगण, सम्बन्धित एसडीएम, सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
निकायों में १ जनवरी तक निकलेगी यात्रा
कलेक्टर कुमार पुरषोतम ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के क्रियान्वयन के लिए जिले की सभी नगरीय निकायों में शिविरों की तिथियां निर्धारित कर दी है। बताया गया है कि 27 दिसम्बर से एक जनवरी 2024 की तारीख नियत की गई है। इस शिविरों की सफलता के लिए जिला स्तर, राज्य सरकार एवं भारत सरकार द्वारा की गई विसी से संम्बन्धित नगरीय निकायों के अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है।