Chaudhary Charan Singh Agricultural University, Hisar will organize an agricultural fair

चौधरी चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय हिसार में 18-19 मार्च को कृषि मेला का आयोजन

नई दिल्ली। चौधरी चरण सिंह  कृषि विश्वविद्यालय  हिसार 18-19 मार्च को कृषि मेला का आयोजन करेगा।  विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बीआर कांबोज के अनुसार इस वर्ष मेले का विषय कृषि-बागवानी में ड्रोन का महत्व’ होगा। उन्होंने कहा कि कृषि-बागवानी में ड्रोन का महत्व बहुत ज्यादा है। ड्रोन से कम समय में केमिकल फर्टीलाइजर व पेस्टिसाइड का उपयोग आसानी से किया जा सकता है।  इस मेले में किसानों के साथ बीज, उर्वरक, कीटनाशक, कृषि मशीनें व यंत्र निर्माता कंपनियां भी भाग लेंगी।

पौधे एवं फसल की प्रतियोगिता होगी आयोजित 

बता दें कि पिछले कई साल से इस तरह का आयोजन होते आ रहा है। इस मेले का आयोजन विश्वविद्यालय गेट नंबर तीन पर किया जाएगा। इस मेले में मिट्टी, सिंचाई जल व रोगी पौधों की वैज्ञानिक जांच करवाने की किसानों को सुविधा दी जाएगी।इस कृषि मेले में विभिन्य प्रकार के प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। जिसमें हरियाणा सहित आसपास के किसान अपने-अपने पौधे और फसल का प्रदर्शन करेंगे।

यह भी पढ़े-आम की बागवानी कर ऑनलाइन बिक्री करता है यह बागवान

भारी संख्या में कृषि -बागवानी से जुड़े लोग भाग लेंगे 

इस मेले में हजारों किसान भाग लेंगे। इस मेले में एग्रो-इंडस्ट्रियल प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। जिसमें हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, तथा हरियाणा कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के अतिरिक्त विभिन्न कृषि मशीनरी बनाने वाली कंपनियां भी भाग लेकर अपनी टेक्नोलॉजी का प्रदर्शन करेगी।