A two-day agricultural fair was organized in Ratlam

रतलाम में कृषि मेले काआयोजन, बागवानी  तकनीक की दी गई जानकारी

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के रतलाम में दो दिवसीय कृषि मेले का आयोजन किया गया। पिछले दिनों आयोजित जिला स्तरीय कृषि मेले का शुभारंभ   रतलाम के ग्रामीण विधायक  मथुरालाल डामर ने किया। इस अवसर पर कलेक्टर भास्कर लाक्षाकार, पूर्व विधायक श्रीमती संगीता चारेल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती साधना जायसवाल, जिला पंचायत सदस्य  सत्यनारायण पाटीदार सहित कृषि-बागवानी से जुड़े लोग  मौजूद रहे।

इस अवसर पर कृषि-बागवानी के साथ-साथ मृदा जागरूकता के प्रति किसानों को जानकारी दी गई।  इस प्रदर्शनी में विधायक मथुरालाल डामर ने कहा कि आज किसानों को भरपूर मात्रा में बिजली मिल रही है, जिसकी वजह से किसान बेहतर खेती कर रहे हैं। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि  की धनराशि लोगों के खाते में आ रही है। सरकार किसानो के लिए कई और योजनाएं ला रही है।

मेले में आए किसानों को कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों द्वारा उन्नत खेती, बागवानी  तकनीक, मृदा जागरूकता तथा प्राकृतिक खेती के संबंध में जानकारी दी गई। इस मेले में कृषि व बागवानी की नई तकनीकों के प्रदर्शन के साथ ही कुछ निजी कंपनियों द्वारा खाद एवं दवाई के स्टॉल भी लगाए गए।