मध्य प्रदेश के दमोह में कृषि मेले का आयोजन
नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के दमोह जिले में कृषि मेले का आयोजन किया गया है। एक दिवसीय कृषि विज्ञान मेले का उद्घाटन जिला अधिकारी मयंक अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर जिला अधिकारी ने किसानों को संबोधित करते हुए प्राकृतिक खेती, जैविक खेती एवं कृषि से संबंधित तकनीक और बागवानी से जुड़ी जानकारी दी। कृषि वैज्ञानिकों ने भी क्षेत्र की विभिन्न फसलों पर प्रकाश डालते हुए तकनीकी कृषि कार्यशाला के बारे में किसानों को अवगत कराया।
किया गया प्रदर्शनी का आयोजन
मेले में जिला कृषि विभाग के द्वारा प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमें मिलेट फसलें कोदो, कुटकी, ज्वार, बाजरा और बागवानी उत्पादों का प्रदर्शन किया गया। जिले के कृषि विभाग के साथ-साथ बागवानी विभाग, कृषि अभियांत्रिकी, कृषि विज्ञान केन्द्र आदि विभागों के द्वारा अलग-अलग प्रदर्शनी आयोजित की गई थी। जिले के अलग-अलग क्षेत्रों से आए कृषकों ने सहभागिता ही नहीं निभाई बल्कि कृषि क्षेत्र के संबंध में हुए नवाचारो से अवगत हुए और अपनी जिज्ञासाओं का समाधान प्राप्त किया। इस कार्यक्रम में किसानों द्वारा प्रदर्शनी लगाकर अपने उत्पादन का प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर दमोह जिले के सभी कृषि विभाग के अधिकारी के साथ आसपास के किसान मौजूद रहे।