21 सितंबर से शुरू होने वाले यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो की तैयारियों को लेकर कृषि विभाग एक्टिव

संबंधित कृषि अधिकारियों को समय रहते सभी तैयारियां मानकों के अनुरूप पूर्ण करने के दिए आवश्यक निर्देश

श्री राम शॉ

गौतम बुद्ध नगर। सचिव, कृषि, उत्तर प्रदेश शासन डा राजशेखर की अध्यक्षता में इंडिया एक्सपो मार्ट के सभागार में दिनांक 21 सितम्बर से 25 सितम्बर के मध्य इंडिया एक्सपो मार्ट ग्रेटर नोएडा में आयोजित होने वाले यूपी इण्टरनेशनल ट्रेड शो के परिपेक्ष्य में कृषि विभाग के अधिकारियों की एक आवश्यक बैठक आयोजित की गयी।

Read More: GREEN WARRIOR: बस्तर के दामोदर कश्यप ने तैयार किया 400 एकड़ का जंगल

इसमें महानिदेशक उत्तर प्रदेश कृषि अनुसंधान परिषद लखनऊ, कृषि निदेशक, उत्तर प्रदेश लखनऊ, प्रबन्ध निदेशक, उत्तर प्रदेश बीज विकास निगम लखनऊ, निदेशक राज्य कृषि प्रबन्ध संस्थान रहमान खेडा उत्तर प्रदेश लखनऊ, अपर कृषि निदेशक (प्रसार) उत्तर प्रदेश लखनऊ, अपर कृषि निदेशक (बीज एवं प्रक्षेत्र) उत्तर प्रदेश लखनऊ, संयुक्त कृषि निदेशक (उर्वरक) उत्तर प्रदेश लखनऊ, संयुक्त कृषि निदेशक (अभियंत्रण) उत्तर प्रदेश लखनऊ, संयुक्त कृषि निदेशक (ब्यूरों) उत्तर प्रदेश लखनऊ, संयुक्त कृषि निदेशक मेरठ मंण्डल मेरठ, समस्त उप कृषि निदेशक मेरठ मंण्डल मेरठ, समस्त जिला कृषि अधिकारी मेरठ मंण्डल मेरठ अधिकारियों ने भाग लिया।

Read More:  Human-Centric Globalisation: Taking G20 to the last mile, Leaving none behind

सचिव, कृषि उत्तर प्रदेश शासन द्वारा बैठक में उपस्थित समस्त अधिकारियों को 21 सितम्बर से 25 सितम्बर तक आयोजित होने वाले यूपी इण्टरनेशनल ट्रेड शो के संदर्भ में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। बैठक के उपरान्त सचिव, कृषि उत्तर प्रदेश शासन द्वारा हाॅल नंबर-02 एवं 11 का स्थलीय निरीक्षण किया गया।

उन्होंने बताया कि ट्रेड शो में फर्टिलाइजर विनिर्माता कम्पनियों के कुल 9 स्टाॅल, बीज के कुल 7 स्टाॅल, पेस्टीसाइड विनिर्माता कम्पनी के कुल 6 स्टाॅल, अभियंत्रण के 9 स्टाॅल, एफपीओ के 15 स्टाॅल तथा कृषि विभाग के 4 स्टाॅल लगाये जायेंगे। इस प्रकार कुल 50 स्टाॅल लगाए जायेंगे। सचिव कृषि द्वारा यह भी निर्देश दिये गये कि पश्चिमी उप्र के अधिक से अधिक संख्या मेें कृषकों आयोजित होने वाले यूपी इण्टरनेशनल ट्रेड शो आईईएमएल में भ्रमण कराये जाने के लिए आवश्यक प्रयास किये जायें।

ead More:  हर वार्ड, गाँव, पंचायत, नगर पालिका, नगर पंचायत में होंगे 75 पौधारोपण कार्यक्रम : नड्डा

संयुक्त कृषि निदेशक, मेरठ मंण्डल मेरठ डा अमरनाथ मिश्र द्वारा मंण्डल के समस्त उप कृषि निदेशक एवं जिला कृषि अधिकारियों को निदेश दिये गये कि प्रत्येक जनपद से कम से कम 200 कृषकों की उपस्थिति सुनिश्चित करायी जाए तथा इसमें एफपीओ की भी उपस्थिति कराते हुए अधिक से अधिक संख्या में कृषकों की भागीदारी सुनिश्चित की जाए। इस महत्वपूर्ण बैठक का सफल संचालन उप कृषि निदेशक, गौतमबुद्धनगर विनोद कुमार द्वारा किया गया।