आईएनए के हॉर्टी एक्सपो में उत्तराखंड के कृषि मंत्री ने किया स्टालों का निरीक्षण
नई दिल्ली। इंडियन नर्सरीमेन एसोसिएशन के तत्वावधान में बागवानी उद्योग को बढ़ावा देने के लिए इंडिया इंटरनेशनल हॉर्टी एक्सपो का आगाज आज ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में किया गया। इस प्रदर्शनी का शुभारंभ उत्तराखंड सरकार के कृषि मंत्री गणेश जोशाी ने किया। उद्घाटन सत्र के बाद उत्तराखंड के कृषि मंत्री गणेश जोशाी ने सभी राज्यों के बागवानी विभाग के स्टाल और देश के अलग-अलग क्षेत्रों से भाग ले रहे नर्सरियों के स्टाल का निरीक्षण किया। इस दौरान इंडियन नर्सरीमेन एसोसिएशन के अध्यक्ष वाई पी सिंह, महासचिव मुकुल त्यागी, उपाध्यक्ष राकेश यादव, सहसचिव मुकेश शर्मा और ट्रेजरर सी गोपीनाथ सहित नर्सरीमेन एसोसिएशन के सदस्यों ने शामिल रहे।इस प्रदर्शनी में विभिन्न इलाकों में उगाई जा रही फल, फूल और सब्जियों की खास किस्मों को उत्तराखंड के मंत्री ने देखा और उन्होंने कहा कि फल, फूल और सब्जियों के इस बड़े आयोजन से किसानों, उद्यमियों एवं पुष्पप्रेमी एक-दूसरे राज्यों के उत्पादन का आदान प्रदान करेंगे।
हॉर्टी एक्सपो में 100 से ज्यादा इग्ज़िबेटर अपने स्टाल लगाकर अपने नर्सरी उत्पादों व उनसे जुडी अन्य वस्तुओं/उपकरणों का प्रदर्शन कर रहे हैं। यहां देश के सभी राज्यों के बागवानी विभाग ने भी स्टाल लगाया है। इसमें 5000 के करीब नर्सरियों के सक्रिय लोगों (नर्सरीमेन) के भाग ले रहे है।