Viju Parihar, Additional Director, Horticulture Department, Government of Sikkim, while talking to Nursery Today at the India International Horti Expo organized under the aegis of Indian Nurserymen's Association

इंडियन नर्सरीमेन एसोसिएशन के हॉर्टी एक्सपो में प्रदेशों के कृषि पदाधिकारी ले रहे है भाग

नई दिल्ली। इंडियन नर्सरीमेन एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित इंडिया इंटरनेशनल हॉर्टी एक्सपो में सिक्किम  सरकार के बागवानी विभाग के एडिशनल डायरेक्टर  वीजु परिहार ने नर्सरी टुडे से बात करते हुए कहा कि नर्सरीमेन एसोसिएशन के द्वारा आयोजित इस हॉर्टी एक्सपो में आकर देश के सभी राज्यों के बागवानी उत्पादों को देखने और समझने का मौका मिला है। उन्होंने आगे कहा कि हम सिक्किम  के बागवानी उत्पाद को लाए है। हमने दूसरे राज्यों के किसानों से भी बात किया और उनसे बागवानी के बारे में जानकारी साझा की है। वहीं  सिक्किम सरकार के बागवानी विभाग के डिप्टी डायरेक्टर डिकी लामा भी भाग ले रही है।

बता दे कि इंडियन नर्सरीमेन एसोसिएशन के तत्वधान में तीन दिवसीय इंडिया इंटरनेशनल हॉर्टी एक्सपो का आयोजन किया गया है। जिसमें देश-विदेश के नर्सरी मैन और बागवानी विशेषज्ञ भाग ले रहे हैं। इस अवसर पर देश के अलग-अलग प्रदेशों के स्टॉल लगाए गए है। जिसे देखकर ऐसा जान पड़ता है,  कि यह हॉर्टी एक्सपो सम्पूर्ण भारत के फूल और फलों का एक बाजार है। यहां उत्तर प्रदेश हार्टीकल्चर विभाग, उत्तराखंड बागवानी विभाग, केरला, आन्ध्र प्रदेश  सिक्किम, पंजाब आदी प्रदेशों के स्टॉल लगाए गए है।

इंडियन नर्सरीमेन एसोसिएशन के अध्यक्ष वाई पी सिंह  ने कहा कि इस हॉर्टी एक्सपो  में भारत सहित दूसरे देश के  लोग  भी भाग ले रहे है। यहां विभिन्य प्रकार के फूल और पौधे लाए गए है। हमारा उदेश्य है कि नर्सरीमैन और बागवानी करने वाले लोग एक दूसरे से जुड़े।