INA के सहयोग से अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन करेगा बोन्साई, टोपेरी प्रदर्शनी का आयोजन
नई दिल्ली। गुजरात की राजधानी अहमदाबाद में बोन्साई एवं टोपेरी प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। इसका शुभारंभ 4 मार्च को होगा और समापन 10 मार्च को किया जाएगा। बता दें कि इस प्रदर्शनी का आयोजन इंडियन नर्सरीमेन एसोसिएशन के सहयोग से अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन कर रहा है। म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन की ओर से इसकी तैयारी जोड़-शोर से की जा रही है। यहां भारत के सभी राज्यों के बोन्साई का प्रदर्शन किया जाएगा।
अनेक प्रकार के पौधे की बोन्साई का लोग करेंगे दीदार
इंडियन नर्सरीमेन एसोसिएशन के सहयोग से संपन्न हाेने वाला यह उत्सव मोंटे कार्लो ऑक्सीजन पार्क सिंधु भवन, थलतेज में आयोजित किया जाएगा। इसमें अनेक प्रकार के बोन्साई दिखाए जाएंगे। सात दिवसीय इस प्रदर्शनी का इंतजार प्रकृति प्रेमी काफी दिनों से कर रहे हैं। यहां विभिन्न बोन्साई विशेषज्ञों द्वारा अपने-अपने स्टाल लगाए जाएंगे, जो इस प्रदर्शनी को खास बनाएंगे। यहां देशी की साथ ही कुछ विदेशी पौधों के बोन्साई भी प्रदर्शित किए जाएंगे।
देखने को मिलेंगे विभिन्न प्रकार के खास टोपेरी
आयोजन समिति के अनुसार, यह प्रदर्शनी बोन्साई प्रेमियों और प्रकृति प्रेमियों के लिए एक बेहतर अवसर है। इस प्रदर्शनी में फूलों और पौधों से बने टोपेरी भी देखने को मिलेंगे। पेड़, झाड़ियों और उप-झाड़ियों के साथ पत्ते और टहनियों को काटकर पौधों से प्रतिमा का आकार देने को टोपेरी कहा जाता है। यहां तरह-तरह के पेड़-पौधों, झाड़ियों से तैयार की गई अनेक आकार के टोपेरी देखने को मिलेगी। आयोजकों की मानें तो इस प्रदर्शनी में सैकड़ों वैरायटी के बोन्साई और टोपेरी लोगों के आकर्षण का केंद्र होंगे।