Ahmedabad's flower show registered in Guinness Book of World Records

‘अहमदाबाद का फ्लावर शो गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज’

नई दिल्ली। गुजरात के अहमदाबाद में  ‘फ्लावर शो 2024’  का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ 30 दिसंबर 2023 को हुआ और समापन 22 जनवरी 2024 को हुआ। फ्लावर शो में गुजरात के साथ-साथ दूसरे राज्यों के लोगों ने भी भाग लिया। इतना ही नहीं  विदेश से भी कुछ मेहमानों ने फ्लावर शो में भाग लिया।

अहमदाबाद के गार्डन पार्क डायरेक्टर जिग्नेश पटेल ने बताया कि 30 दिसंबर 2023 से 22 जनवरी समापन तक करीब 50 लाख से अधिक लोग फ्लावर शो को देखने आए। विदेश के भी पर्यटक फूलों के प्रदर्शन से अभिभूत थे और उन्होंने कहा कि यह एक शानदार दृश्य है।

पीएम मोदी भी देखने पहुंचे थे 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 जनवरी को अहमदबाद के साबरबती रिवरफ्रंट पर आयोजित फ्लावर शो देखने पहुंचे थे।  पीएम मोदी वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट के तहत गांधीनगर के नजदीक गिफ्ट सिटी पहुंचे थे। इसके बाद अचानक फ्लावर शो देखने पहुंच गए। पीएम मोदी यहां 15 मिनट तक रुके और फ्लावर शो को देखा। इस दौरान वह फूलों के स्टॉल पर लोगों से बात करते भी दिखे। पीएम नरेंद्र मोदी 9 जनवरी को वाइब्रेंट ग्लोबल समिट में हिस्सा लेने के लिए गुजरात दौरे पर गए थे।

गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बना

गुजरात के अहमदाबाद के साबरमती रिवर फ्रंट के फ्लावर शौ में लगभग 50 लाख लोग इस फ्लावर शो को देखने पहुंचे। अब तक इस फ्लावर शो के आयोजन से कॉरपोरेशन को साढ़े तीन करोड रुपए की कमाई हो चुकी है। अहमदाबाद के गार्डन पार्क डायरेक्टर जिग्नेश पटेल ने बताया  221 मीटर लंबाई वाले इस फ्लावर स्ट्रक्चर को द लांगेस्ट फ्लावर स्ट्रक्चर के तौर पर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया। चीन का रिकॉर्ड ब्रेक कर अहमदाबाद के इस फ्लावर शो ने अपना स्थान बनाया है।