महिला दिवस पर राजदूतों ने किया नर्सरीमेन कालीचरण का सम्मान
By- Ritesh kumar Bajpeyee
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी की प्रतिष्ठित एवं सुंदर ‘एवरग्रीन नर्सरी’ के संचालक कालीचरण को महिला दिवस के असवर पर आयोजित एक कार्यक्रम में राजदूतों की ओर से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान कालीचरण को पर्यावरण और मानवता की सेवा के लिए दिया गया। बीते आठ मार्च को करीब 40 देशों के राजदूतों के द्वारा यह सम्मान उन्हें दिल्ली के नेहरूप्लेस स्थित होटल इरोज में दिया गया। बता दें कि एवरग्रीन नर्सरी के संचालक कालीचरण कई साल से पर्यावरण संरक्षण से संबंधित काम कर रहे हैं।
इस क्षेत्र से जुड़े लोग बताते हैं कि कालीचरण की नर्सरी देश की प्रतिष्ठित नर्सरियों में एक है। उन्होंने नर्सरी टुडे से बात करते हुए बताया कि हमने राजधानी स्थित दूतावासों में तुलसी, बेलपत्र, हरसिंगार सहित कई पर्यावर्णीय और औषधीय पौधों का निशुल्क वितरण किया है। उन्होंने इनके बहुउद्देश्यीय गुणों को भी विदेशियों से साझा किया और उन्हें पौधरोपण के लिए प्रोत्साहित किया।
एवरग्रीन नर्सरी के संचालक कालीचरण ने बताया कि वे समय-समय पर विभिन्न फूल, पौधे, बोनसाई और टोपेरी से अलग-अलग दूतावास को सजाते हैँ। उन्होंने बताया कि दूतावासों के अलावा कई अन्य कार्यालय भी उनकी सजावट के गवाह हैं। हाल ही में उनको इथियोपिया दूतावास को नाना प्रकार के रंग-बिरंगे फूलों और पौधों से सजाने के लिए इथियोपिया दूतावास में सम्मानित किया गया था।
कालीचरण का प्रेम पेड़-पौधे के प्रति हमेशा से रहा है। पर्यावरण को सुरक्षित रखने में भी वे अहम रोल अदा कर रहे हैं। वे उत्तर रेलवे के कार्यालयों को भी अपनी नर्सरी के फूलों और पेड़-पौधों से सजाते हैं। रेलवे के लिए अपनी नर्सरी में विशेष प्रकार के पौधे भी तैयार करते हैं।