अंबेडकरगनर। सहालग के मौसम में जिले का फूल बाजार रौनक से भर गया है। शादी-ब्याह का समय आते ही फूलों की मांग में जबरदस्त इज़ाफा देखने को मिल रहा है। गेंदा और गुलाब जैसे स्थानीय फूलों के साथ-साथ दिल्ली, लखनऊ, वाराणसी और कानपुर से भी विभिन्न किस्मों के फूल मंगवाए जा रहे हैं। शादी के मंडप, जयमाल स्टेज, सेहरा और दूल्हे की गाड़ी की सजावट के लिए फूलों का इस्तेमाल बड़े पैमाने पर हो रहा है।
फूल व्यवसायी कुलदीप बताते हैं कि लग्न शुरू होने से कारोबार में अच्छा खासा उछाल आया है। जयमाल स्टेज और मंडप की सजावट के लिए सात से दस हजार रुपये तक की बुकिंग हो रही है। वहीं, दूल्हे की गाड़ी सजवाने पर 500 से 2000 रुपये तक खर्च किए जा रहे हैं, जो डिज़ाइन पर निर्भर करता है।
इसे भी पढ़ें: अप्रैल-मई में करें इन 5 सब्जियों की खेती, काम लगत पर पाएं ज़यादा मुनाफा
गर्मी की वजह से गेंदा और गुलाब जैसे ताजे फूलों की आपूर्ति पर असर पड़ा है। बाजार में इनकी उपलब्धता कम होने से दाम भी बढ़ गए हैं। हालांकि, महंगाई के बावजूद लोग सजावट में कोई कमी नहीं छोड़ रहे।
पिछले साल के मुकाबले इस बार बुकिंग की संख्या थोड़ी कम है, लेकिन फूलों की मांग और उनकी कीमतों में अच्छी-खासी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। खास बात ये है कि इस बार लोग आर्टीफिशियल फूलों की तरफ भी ज्यादा आकर्षित हो रहे हैं। इनकी सजावट सस्ती होने के साथ-साथ टिकाऊ भी होती है, जिससे शादी वाले घरों का बजट भी थोड़ा संतुलित रहता है।