उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में फूल व मसालों की खेती के लिए मांगे आवेदन
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के तहत सब्जी क्षेत्र, फूल व मसालों की खेती के लिए जनपद का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिला उद्यान अधिकारी रणविजय सिंह ने बताया कि सब्जी की खेती के लिए 150 हेक्टेयर, फूलों की खेती के लिए 25 हेक्टेयर, मसाला कार्यक्रम के तहत प्याज बीज के लिए पचास हेक्टेयर लक्ष्य दिया गया है।
फूल व मसालों की खेती के इच्छुक किसान विभाग की वेबसाइट पर आनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं। शासन ने उद्यान निदेशालय की ओर से सब्जी के बीज के लिए कुल 6 कंपनियों को नामित किया है। कृषक बीज खरीदकर रसीद जिला उद्यान अधिकारी कार्यालय में उपलबध करा दें। डीबीटी के माध्यम से कृषक के खाते में अनुदान की धनराशि भेज दी जाएगी। योजना का लाभ पहले आओ पहले पाओ के आधार पर किया जाएगा।