औषधीय खेती करने के लिए 20 जुलाई तक करें आवेदन, केंद्र सरकार देगी बीज
नर्सरी टुडे डेस्क
नई दिल्ली। जो लोग औषधीय खेती करने को इच्छुक हैं, उनके लिए एक सुनहरा अवसर है। दरअसल, राष्ट्रीय औषध पादप बोर्ड और आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान, जोगिन्द्रनगर (RCFC NR1) NMPB द्वारा संचालित क्षेत्रीय एवं सुगमता केंद्र इच्छुक किसानों को शिगरू, अश्वगंधा, सर्पगंधा, कालमेघ, अशोक, तिमरु जैसी महत्वपूर्ण औषधीय पौधों के पौधे और बीज प्रदान किया जा रहा है। इस योजना का लाभ उत्तर भारतीय राज्यों चंडीगढ़, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के किसान उठा सकते हैं।
20 जुलाई तक फार्म भरना है जरूरी
किसान को अगर योजना का लाभ चाहिए तो उसे 20 जुलाई 2023 तक आवेदन करना होगा। आवेदन में अपना नाम, संपर्क विवरण, आवश्यक पौधों की संख्या आदि जानकारी प्रदान करनी होगी। यदि आपकी मांग अगले वर्ष के लिए है, तो इसका भी उल्लेख करना अत्यंत आवश्यक है। यदि आपके पास इस योजना के बारे में किसी भी प्रकार के प्रश्न हैं, तो आप विशाल (7018162661) और शीतल चंदेल (7876244102) से संपर्क कर सकते हैं। आप इन्हें ईमेल भी कर सकते हैं: rcfcnorth@gmail.com और rcfcnr1@gmail.com।