An annual plan of Rs 34 crore was approved for the year 2024-25 under the Integrated Horticulture Development Mission in Mandi district of Himachal Pradesh.

एच.एम. के मंडी में एकीकृत बागवानी विकास के लिए 34 करोड़ रुपये स्वीकृत

नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में एकीकृत बागवानी विकास मिशन के तहत वर्ष 2024-25 के लिए 34 करोड़ रुपये की वार्षिक योजना को  स्वीकृति  दी गई है । यह राशि  जिले में बागवानी गतिविधियों को नई गति देने पर खर्च की जाएगी। बागवानी विभाग के अतिरिक्त उपायुक्त रोहित राठौर की अध्यक्षता में  गुरुवार को जिला निगरानी समिति की एक बैठक, जिले में योजना के क्रियान्वयन को लेकर आयोजित की गई, जिसमें इस योजना का अनुमोदन किया गया।

बैठक को संबोधित करते हुए अतिरिक्त उपायुक्त ने जिले में बागवानी क्षेत्र के विकास करने पर बल दिया। उन्होंने विभाग के अधिकारियों से बागवानों को प्रोत्साहित करने को कहा। उन्होंने कहा कि अधिकारी बागवानों को बगीचों में पौधों के मध्य की खाली भूमि का अधिकतम उपयोग करने को प्रोत्साहित करें। रोहित राठौर ने कहा कि अब बागवानी  आधुनिक तकनीक तथा वैज्ञानिक विधियों से खेती का है। ऐसे में बागवानों को इसे लेकर जागरूक तथा प्रशिक्षित करना आवश्यक है।

इन फलों की खेती को  मिलेगा बढ़ावा 

एकीकृत बागवानी विकास मिशन के तहत मंडी जिले में वर्ष 2024-25 के लिए अनुमोदित 34 करोड़ रुपये की वार्षिक योजना में बागवानी विकास के लिए समग्रता से काम किया जाएगा। इसमें विभिन्न अमरूद, आम, लीची, अनार, कीवी इत्यादि फलदार पौधों  के साथ ही मसालों, मशरूम तथा फूलों की खेती को बढ़ावा मिलेगा.