कुमारगंज: आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, कुमारगंज और डोगरा रेजिमेंटल सेंटर, अयोध्या कैंट के बीच एक महत्वपूर्ण समझौता (एमओयू) हुआ है। इस समझौते का मकसद सेना के जवानों को आधुनिक कृषि और बागवानी की तकनीकें सिखाना है। यह एमओयू विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. बिजेंद्र सिंह और डोगरा रेजिमेंट के कमांडेंट ब्रिगेडियर के.आर. सिंह के बीच साइन किया गया। डॉ. सिंह ने इस पहल को एक अनोखी और सराहनीय शुरुआत बताया।
इसे भी पढ़ें: लद्दाख में गर्मियों की शुरुआत के साथ पौधारोपण अभियान तेज
उन्होंने ने बताया कि अब डोगरा रेजिमेंट के रिटायर होने वाले जवान विश्वविद्यालय से जुड़कर खेती से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियाँ और प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे। विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक और विशेषज्ञ जवानों को मृदा स्वास्थ्य, सिंचाई प्रणाली, फसल सुरक्षा, कीट नियंत्रण, कृषि विपणन, उद्यमशीलता, जैविक खेती, मखाना की खेती और डिजिटल तकनीकों पर प्रशिक्षण देंगे। प्रशिक्षण के बाद जवान अपने गांव या क्षेत्र में खुद का कृषि व्यवसाय या उद्योग शुरू कर सकते हैं। इससे न केवल उन्हें एक नया करियर विकल्प मिलेगा, बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी।
इसके साथ ही विश्वविद्यालय के शिक्षक और वैज्ञानिक डोगरा रेजिमेंटल सेंटर द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में भाग ले सकेंगे। इस साझेदारी से दोनों संस्थानों को एक-दूसरे से सीखने और अनुशासन तथा समर्पण के साथ कार्य करने का अवसर मिलेगा। इस अवसर पर कुलपति के सचिव डॉ. जसवंत सिंह, कर्नल राजा चक्रवर्ती, लेफ्टिनेंट कर्नल रितेश सहित कई सेना अधिकारी और जवान उपस्थित रहे।