कोटा के एक छात्र ने किसानों के लिये बनाया रोबोट, राष्ट्रपति के हाथों मिला राष्ट्रीय बाल शक्ति पुरस्कार
नई दिल्ली। देश के किसानों को अपने खेत में फसलों की बुवाई, कटिंग और मिट्टी की उर्वरता बढाने के लिये अब महंगे उपकरण खरीदने की आवश्यकता नहीं रहेगी। कोटा के छात्र आर्यन सिंह ने आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस पर आधारित ऐसा सस्ता ‘एग्रो बोट-2.0’ तैयार किया है, जिसकी मदद से किसान कहीं भी बैठकर अपनी पैदावार की प्रभावी मॉनिटरिंग कर सकेंगे।
आर्यन सिंह को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने साइंस एंड टेक्नोलॉजी क्षेत्र में नये इनोवेशन के लिये राष्ट्रीय बाल शक्ति पुरस्कार से सम्मानित किया।
इसके साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी आर्यन से मुलाकात की और किसानों के लिये बनाये गये अनूठे एग्रो बोट की जानकारी ली। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि तुमने फसलों की गुणवत्ता बढाने के लिये अनूठा सस्ता रोबोट तैयार किया है, इसे देश के आम किसानों तक पहुंचाने के लिये केंद्र सरकार मदद करेगी।
दादा की खेती से मिला आइडिया
आर्यन सिंह बताते हैं कि उनके दादा उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में छोटी सी खेती करते थे, ट्रेक्टर व अन्य मशीनें खरीदने के लिये उनके पास पैसे नहीं थे। तब उसने सोचा था कि वह बडा होकर किसानों के लिये सस्ता उपकरण तैयार करूंगा। आर्यन के पिता जितेंद्र सिंह व मां मनसा देवी ने बताया कि आर्यन एसआर पब्लिक स्कूल में पढते हुये एग्रीकल्चर में इनोवेशन करने में जुटा रहा। घर पर किताबें पढना और कम्प्यूटर पर खोज करना उसकी रुचि रही।
लोकसभा स्पीकर व केंद्रीय कृषि मंत्री कर चुके तारीफ
बीते दिनों कोटा में आयोजित हुए कृषि मेले में रोबोट के प्रदर्शन के दौरान लोकसभा स्पीकर और कोटा के सांसद ओम बिरला व केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा ने भी इसकी सराहना की थी।