बहेराडीह की महिलाएं दीपावली के मौके पर गेंदा फूल बेचकर करेंगी मोटी कमाई
बहेराडीह: जांजगीर-चांपा जिले के बहेराडीह गांव (छत्तीसगढ़) की महिलाएं इन दिनों गेंदा फूल की खेती में व्यस्त हैं, क्योंकि दीपावली के समय इसकी मांग बहुत अधिक हो जाती है। इस गांव के महिलाओं के लिए यह रोज़गार का अच्छा साधन भी बन गया है। पिछले कुछ समय से महिलाएं पॉलीबैग और गमलों में उन्नत किस्म के गेंदा फूल के पौधे उगाने में व्यस्त है, ताकि दीपावली के दौरान इसे बेचकर अच्छी कमाई कि जा सके।
लक्ष्मी यादव ने बताया कि दीपावली के अवसर पर उन्नत किस्म के गेंदा फूल, पौधे और जैविक खाद की मांग बढ़ जाती है। दो साल पहले भारतीय स्टेट बैंक के ग्रामीण स्व-रोजगार प्रशिक्षण संस्थान, जांजगीर द्वारा गांव की 35 बेरोजगार महिलाओं को सब्जी खेती और नर्सरी प्रबंधन का प्रशिक्षण दिया गया था। इसके बाद इस गांव कि महिलाएँ अधिक से अधिक नर्सरी के स्थापना करने में जुट गयी है ताकि मोटी कमाई कि जा सके।
इसे भी पढ़ें: गोपाल राय ने केन्द्र से दिल्ली में कृत्रिम बारिश की दोबारा मंजूरी मांगी
पुष्पा यादव ने कहा कि जब कोलकाता से आकर एक व्यक्ति यहां फूल और सजावटी पौधों का कारोबार कर मुनाफा कमा सकता है, तो गांव की महिलाएं भी यह काम कर सकती हैं। इसी मकसद से महिलाएं पिछले महीने से गेंदा फूल के पौधे तैयार कर रही हैं, जिन्हें दीपावली पर बेचने की योजना है।
किसान स्कूल के संचालक दीनदयाल यादव ने बताया कि पिछले आठ सालों से यहां वर्मीकम्पोस्ट खाद बनाई जा रही है, जिसकी काफी मांग है। इसे 10 रुपये प्रति किलो की दर से बेचा जाता है। जैविक खाद के साथ-साथ सजावटी, फल-फूल और औषधीय पौधे खरीदने वाले भी यहां आते हैं, जिससे समूह की महिलाएं को अच्छी आमदनी हो रही हैं।