बाराबंकी के किसान ने किया चुकंदर की खेती में कमाल
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के रहने वाले किसान प्रदीप कुमार सब्जी की खती कर बेहतर कमाई कर रहे है। प्रदीप कुमार ने चुकंदर और गाजर की खेती में महारत हासिल की है। अब वे अपने खेती से साल में लाखों रुपया कमा रहे हैं। बता दें कि बाराबंकी जिले के सहेलियां गांव के रहने वाले किसान प्रदीप कुमार ने चार साल पहले गाजर और चुकंदर आदि की खेती की शुरुआत की थी। जिसमें उन्हें अच्छा मुनाफा हुआ। आज वे 3 बीघे में चुकंदर की खेती कर रहे हैं। जिनमे उन्हें प्रतिवर्ष 4 लाख रुपये का मुनाफा हो रहा है।
प्रदीप कुमार की खेती देखने के लिए अलग-अलग जिले से किसान आते है। इनकी खेती देखकर गांव के अन्य किसान भी चुकंदर, गाजर की खेती करने लगे हैं। किसान प्रदीप कुमार के अनुसार, वे पहले पारंपरिक खेती करते थे। जिससे उन्हें सही तरीके से कमाई नहीं हो रही थी। इस खेती में लागत बहुत ज्यादा होती थी, कमाई बहुत कम होती थी। वे अन्य किसनों को सलाह देते है कि किसानों को भी चुकंदर की खेती करना चाहिए। यह बुवाई करने के 120 दिन बाद तैयार हो जाती है।