With the aim of creating awareness about the environment, a two-day flower exhibition was organized by Harit Braj Society of Bharatpur at Vishwa Priya Shastri Park in Bharatpur.

भरतपुर के शास्त्री पार्क में आयोजित पुष्पप्रदर्शनी में सजे अनेक प्रकार के फूल

नई दिल्ली। पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से भरतपुर की हरित ब्रज सोसायटी द्वारा  भरतपुर में विश्व प्रिय शास्त्री पार्क में दो दिवसीय पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन अपनाघर संस्थान के संस्थापक बी.एम. भारद्वाज एवं माधुरी भारद्वाज के द्वारा किया गया। इस पुष्प प्रदर्शनी में करीब 15 हजार पौधों का प्रदर्शन किया गया। बता दें कि हरित ब्रज सोसायटी द्वारा पहली बार पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।

प्रदर्शनी में सजावटी फूलो के साथ बागवानी के फलदार पेड़ भी लोगों के लिए आकर्षण के केंद्र रहे।  पुष्प प्रदर्शनी के अध्यक्ष अशोक पराशर ने बताया कि इस सोसायटी का उद्देश्य है, आम लोगों में पर्यावरण के प्रति जन चेतना को जागृत और किचेन गार्डनिंग के माध्यम से घर पर जैविक खेती का मॉडल अपनाकर स्वयं के उपयोग-उपभोग के लिए पौष्टिक सब्जियां एवं फल पैदा करना है।

हरित बृज सोसायटी भरतपुर के तत्वावधान में आयोजित पुष्प प्रदर्शनी में 200 प्रकार के विंटर सीजनल फ्लॉवर जैसे रेनन कूलर्स, जिरेनियम, स्यबेरिया, प्राइमरोन, विद्युतिया, पैगी, डाग फ्लॉवर, गजनिया आदि का प्रदर्शन किया गया।

इस प्रदर्शनी का आकर्षण रहे गुलदाऊदी के फूल

इस पुष्प प्रदर्शनी में लगभग तीन दर्जन किस्म के गुलदाऊदी के फूलों का लोगों ने दीदार किया। इस फूल की खासियत यह है कि एक बार खिलने पर यह फूल एक महीने से भी ज्यादा समय तक ताजा बना रहता है।