भिवानी बागवानी मेला: कृषि मंत्री ने किया किसानों को जागरूक

भिवानी: हरियाणा सरकार किसानों की आय बढ़ाने और उन्हें आधुनिक खेती से जोड़ने के लिए लगातार प्रयास कर रही है।  इसी के तहत  भिवानी जिले के गिगनाऊ गांव में 15 और 16 फरवरी को बागवानी मेले का आयोजन किया गया। इस मेले में हरियाणा के कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने भाग लिया और किसानों को नई कृषि तकनीकों के बारे में जानकारी भी दी।

कृषि मंत्री ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारें पूरी तरह से बागवानों के हित में काम कर रही हैं। खेती को लाभदायक बनाने के लिए सरकार नई-नई तकनीकों को अपनाने पर जोर दे रही है। उन्होंने कहा कि दुनिया में जहां भी आधुनिक खेती के तरीके अपनाए जा रहे हैं, हरियाणा के किसान भी उन तकनीकों का लाभ उठा सकेंगे।

इसे भी पढ़ें: यमुनापार के पार्कों में खिले रंग-बिरंगे ट्यूलिप और अन्य फूल

कृषि मंत्री ने बागवानों को फल-फूल और सब्जी उत्पादन पर अधिक ज़ोर देने कि अपील की। आगे उन्होंने बताया कि बागवानी की खेती से किसानों की आमदनी में इज़ाफ़ा होगा। यही कारण है के सरकार किसानों को सब्सिडी भी दे रही है, ताकि वे बागवानी के छेत्र में आगे बढ़ सकें।

मंत्री ने बताया कि हरियाणा में अंतरराष्ट्रीय स्तर की नई मंडियों का निर्माण हो रहा है, इससे उनको अपने पैदावार का सही कीमत मिलेगा। मेले में इजरायली एग्रीकल्चर अटैची ऊरी रूबिंस्टीन ने हरियाणा के किसानों की तारिफ की।

प्रोत्साहन के लिए 34 प्रगतिशील किसानों को 21,000 रुपये की राशि देकर सम्मानित किया गया। इस मेले में कृषि और बागवानी विभागों के एक्सपर्ट्स ने स्टॉल में लगी नई तकनीकों और कृषि उपकरणों के बारे में भी लोगों को बताया । कृषि मंत्री ने  सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने पर बल भी दिया।

यह बागवानी मेला किसानों के लिए एक वरदान साबित हुआ, जहां उन्होंने नई तकनीकों और योजनाओं की जानकारी प्राप्त की।