Bihar government is giving a unique gift to farmers, now 75 percent subsidy will be given on seeds

बिहार सरकार दे रही है किसानों को नायाब तोहफा, अब बीज पर मिलेगा 75 प्रतिशत अनुदान

बिहार। बिहार में सब्जी की खेती करने वालों किसानों के लिए बिहार सरकार एक नायाब तोहफा लेकर आई है। सरकार ने सब्जी की खेती करने वाले किसानों को सब्जियों के बीज पर 75% छूट देने का फैसला किया है। बता दें कि बिहार सरकार ने सब्जी की खेती को बढ़ावा देने के लिए ‘सब्जी विकास योजना’ (Bihar Sabji Vikas Yojana) शुरू की है। इसके तहत सब्जियों के बीज 75% सब्सिडी दी जाएगी। इसके अलावा, सब्जियों के अच्छे और ज्यादा उत्पादन के लिए किसानों को हाइब्रिड सब्जी के बीज का डिस्ट्रीब्यूशन किया जाएगा। इस योजना का उद्देश्य किसानों की आर्थिक स्थिति को सुधारना है।

गौरतलब है कि बिहार सरकार कृषि विभाग, उद्यान निदेशालय के अनुसार, सब्जी विकास योजना के तहत भंडारण निर्माण, आलू, प्याज और हाइब्रिड सब्जी बीज के लिए 75 फीसदी सहायता अनुदान पर दिया जा रहा है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गया है। सब्जी विकास योजना (Bihar Sabji Vikas Yojana) का लाभ बिहार के भोजपुर, सारण, सीतामढ़ी, भागलपुर, पूर्वी चम्पारण, गया, किशनगंज, नालंदा, पूर्णिया, समस्तीपुर, वैशाली, पटना, पश्चिम चम्पारण जिले के किसानों को होगा।

कैसे करें आवेदन
किसानों को फूलगोभी, बंद गोभी, मिर्च, बैंग, लौकी, प्याज और आलू के बीज का डिस्ट्रीब्यूशन किया जाएगा। ऑनालइन आवेदन के लिए  horticulture.bihar.gov.in के वेबाइसट पर जाना होगा और वहां सब्जी विकास योजना कॉलम में जाकर आवेदन करना होगा। रजिस्टर्ड किसान ही इस योजना में आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए सहायक निदेशक उद्यान से संपर्क कर सकते हैं।

कौन कर सकता है आवेदन
इस योजना के तहत लाभ केवल बिहार राज्य के किसानों को दिया जाएगा। वह निर्धारित जिले का किसान हो और जो सब्जी की खेती करना चाहते हैं। अधिक जानकारी के लिए संबंधित जिला के सहायक निदेशक उद्यान से संपर्क किया जा सकता है।