Many steps have been taken by the Central and State Government to increase the income of farmers.

बिहार सरकार ओल (सूरन) और हल्दी की खेती पर दे रही है बंपर सब्सिडी

नई दिल्ली। केंद्र और राज्य सरकार द्वारा किसानों की आय बढ़ाने के लिए कई कदम उठाए गए हैं। इसी कड़ी में बिहार सरकार किसानों के लिए एकीकृत उद्यान विकास योजना के तहत अंतर्वर्ती फसल अभियान में ओल, हल्दी और अदरक की खेती को बढ़ावा दे रही है। इस योजना के तहत किसानों को ओल, हल्दी और अदरक वाली फसल उगाने के लिए राज्य सरकार बंपर सब्सिडी दे रही है।

12 जिले के किसानों को मिलेगा लाभ

बिहार सरकार के उद्यान निदेशालय के मुताबिक, फसल एकीकृत उद्यान विकास योजना के अंतर्गत संचालित अंतर्वर्ती फसल अभियान के तहत राज्य के किसान आवेदन कर सकते हैं। बिहार के 12 जिलों के किसान इस योजना का फायदा ले सकते हैं। इसमें अररिया, भोजपुर, बक्सर, गोपालगंज, कटिहार, मधेपुरा, मधुबनी, मुंगेर, पूर्णिया, सिवान, सुपौल और सारण जिले शामिल हैं।

 

अलग-अलग मिलेगी सब्सिडी

बिहार सरकार उद्यान निदेशालय, कृषि विभाग के मुताबिक, एकीकृत उद्यान विकास योजना के तहत चलाए जा रहे अंतर्वर्ती फसल अभियान के जरिए राज्य के किसानों को ओल और अदरक की खेती करने के लिए बिहार सरकार 50% सब्सिडी दे रही है। इसके साथ ही हल्दी की खेती करने पर 40% सब्सिडी मिलेगी।