बिहार सरकार ‘स्ट्रॉबेरी विकास योजना’ के तहत 40% सब्सिडी देगी

गया: बिहार के किसान बागवानी फसलों की खेती से भी अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं। बिहार सरकार भी किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए फलों की खेती पर कई योजनाएं चला रही है। इसी क्रम में राज्य की नीतीश सरकार स्ट्रॉबेरी की खेती को बढ़ावा देने के लिए सब्सिडी दे रही है। इस योजना का नाम “स्ट्रॉबेरी विकास योजना” रखा गया है, जिसमें किसानों को 40 प्रतिशत सब्सिडी दी जा रही है।

इस योजना के अनुसार 78.56 प्रतिशत सामान्य वर्ग के किसानों, 20 प्रतिशत अनुसूचित जाति के किसानों और 1.44 प्रतिशत अनुसूचित जनजाति के किसानों को लाभ मिलेगा। हर श्रेणी में 30 प्रतिशत महिलाओं को भी इसका लाभ दिया जाएगा। स्ट्रॉबेरी की खेती के लिए प्रति हेक्टेयर 8 लाख 40 हजार रुपये लागत तय की गई है, जिसमें 40 प्रतिशत यानी 3 लाख 36 हजार रुपये की सब्सिडी मिलेगी।

इसे भी पढ़ें: विदेशी सेबों ने हिमाचल के बागवानों की तोड़ी कमर

यह योजना राज्य के 20 जिलों में की जाएगी जिसके तहत 0.25 एकड़ से लेकर 5 एकड़ तक की भूमि पर स्ट्रॉबेरी की खेती के लिए सब्सिडी दी जाएगी। किसानों को स्ट्रॉबेरी के पौधे, पैकेजिंग के लिए कुट और प्लास्टिक के डिब्बे भी दिए जाएंगे।

कुट का डिब्बा 11 रुपये प्रति पीस की लागत पर मिलेगा, जिसमें 40 प्रतिशत सब्सिडी यानी 4.40 रुपये की छूट होगी। प्लास्टिक के छोटे डिब्बे की लागत 2.50 रुपये प्रति पीस होगी, जिसमें 1 रुपये की छूट मिलेगी। सरकार ने बिहार में स्ट्रॉबेरी की खेती  को विकसित करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी है।

इच्छुक किसान बिहार सरकार के उद्यान निदेशालय की आधिकारिक वेबसाइट https://horticulture.bihar.gov.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद वे सब्सिडी के लाभ उठा सकते है।