Bihar government will now give subsidy to the farmers of the state to build polyhouses.

बिहार सरकार पॉलीहाउस लगाने के लिए देगी 50 % सब्सिडी

नई दिल्ली। किसानों के लिए बिहार सरकार कई योजनाएं चला रही है, जिनका उद्देश्य है किसानों को सहायता प्रदान करना। इसी क्रम में बिहार सरकार अब किसानों को पॉलीहाउस लगाने के लिए उनकी लागत पर सब्सिडी दे रही है। बता दें कि बिहार सरकार ने नई खेती के बढ़ते चलन को देखते हुए प्रदेश के किसानों के लिए पॉलीहाउस और शेड बनाने के लिए सब्सिडी प्रदान करने का निर्णय लिया है। सरकार के इस कदम से किसान भाइयों की आय में तो इजाफा होगा ही, उनके उत्पादन में भी बढ़ोतरी होगी। अगर आप कृषि बागवानी का शौक रखते हैं तो इसके अधिकारिक वेब साइट horticulture.bihar.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

बिहार के हॉर्टिकल्चर डिपार्टमेंट की इस योजना से किसानों अच्छा लाभ मिलेगा।  इसके माध्यम से खेती करने के लिए किसानों को सरकार की तरफ से 50 फीसदी सब्सिडी दी जाएगी। किसानों को पालीहाउस इकाई लगाने के लिए 935 रुपये प्रति वर्ग मीटर की   और शेड नेट के लिए 710 रुपये प्रति वर्ग मीटर की दर से सब्सिडी प्रदान की जाएगी।

 

इस तरह करें रजिस्ट्रेशन?

किसानों को रजिस्ट्रेशन के लिए आधिकारिक वेबसाइट- https://horticulture.bihar.gov.in  पर जाकर होम पेज पर क्लिक करना होगा। फिर आपके सामने आवेदन फॉर्म आ जाएगा। इसके बाद फॉर्म में मांगी गई डिटेल्स दर्ज करना होगा। फिर आवेदन  के कालम में दस्तावेज अपलोड करना होगा।