फूल और मशरूम की खेती को बढ़ावा देने के लिए बिहार सरकार की नई पहल

पटना: बिहार राज्य के किसानों को आधुनिक कृषि की ओर प्रेरित करने के लिए सरकार ने एक नई पहल की है। मशरूम की खेती को बढ़ावा देने के बाद अब सरकार ने फूल उत्पादन के क्षेत्र में भी कदम बढ़ाया है। कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने हाल ही में प्रदेश के 40 फूल उत्पादक किसानों को पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर में ट्रेनिंग के लिए रवाना किया। ये किसान राज्य के 15 जिलों से चुने गए हैं।

कृषि मंत्री ने बताया कि मेदिनीपुर में इन किसानों को फूलों की खेती की नई तकनीकें सिखाई जाएंगी। इस दो दिवसीय ट्रेनिंग प्रोग्राम में किसानों को गेंदा और अन्य फूलों की आधुनिक खेती के तरीकों की जानकारी दी जाएगी। इसका उद्देश्य बिहार में फूल उत्पादन को बढ़ावा देना और किसानों की आय बढ़ाना है। यह पहल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर शुरू की गई है।

इसे भी पढ़ें: हिमाचल में बागवानों को मिलेगा फसल का बेहतर दाम: मुख्यमंत्री

किसानों को रवाना करने से पहले कृषि मंत्री ने मशरूम किट वितरण योजना की शुरुआत भी की। इस योजना के तहत किसानों को मशरूम किट प्रदान किए गए। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार मशरूम की खेती को बढ़ावा देने के लिए किट पर 90% अनुदान दे रही है। साथ ही, झोपड़ी और वातानुकूलित मशरूम उत्पादन यूनिट के लिए केंद्र और राज्य सरकार 50% तक की सहायता राशि उपलब्ध करा रही है।

मंगल पांडेय ने कहा कि इस तरह के प्रोग्राम किसानों को आधुनिक तकनीकों से जोड़ने में मददगार साबित होंगे। ट्रेनिंग और सहायता के जरिए किसानों को मशरूम और फूलों की खेती में नए अवसर मिलेंगे, जिससे उनकी आय में इजाफा होगा। यह कदम बिहार के कृषि क्षेत्र में एक नई क्रांति लाने की दिशा में उठाया गया है।