बिहार सरकार किसानों को पॉलीहाउस और शेड नेट पर दे रही है सब्सिडी
पटना: बिहार सरकार इस समय बागवानी को बढ़ावा देने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है। इसी के मद्देनज़र राज्य सरकार ने आधुनिक और लाभदायक खेती और किसानों को सशक्त बनाने हेतु एक नई पहल की शुरुआत की है। इस योजना से किसानों को उन्नत तकनीक से खेती करने का मौका मिलेगा, जिसमें वे बेमौसम सब्जियों और फलों को उगाकर अपनी कमाई में इज़ाफ़ा भी कर सकेंगे।
सरकार ने यह फैसला लिया है की उच्च तकनीक बागवानी योजना के अंतर्गत पॉलीहाउस और शेड नेट से खेती करने के लिए किसानों को 50% तक सब्सिडी दी जाएगी। पॉलीहाउस लगाने पर प्रति वर्ग मीटर की इकाई लागत 935 रुपये और शेड नेट के लिए प्रति वर्ग मीटर 710 रुपये की इकाई लागत पर यह सब्सिडी उपलब्ध है। यह प्रावधान आर्थिक रूप से कमजोर किसानों के लिए बहुत फायदेमंद साबित होगा।
इसे भी पढ़ें: हिमाचल हाईकोर्ट ने बागवानी विभाग के कर्मचारियों को हटाने पर रोक बरकरार रखी
पॉलीहाउस के अनेक फायदे हैं जैसे तेज धूप, ठंड और हवाओं से फसल की सुरक्षा, बेहतर उत्पादन, कीटनाशकों का कम उपयोग और जल की बचत, ऑफ-सीजन सब्जियों की खेती से आय में वृद्धि। दूसरी ओर शेड नेट के भी बहुत सारे फायदे हैं जैसे सूरज की गर्मी और UV किरणों से पौधों की सुरक्षा, मिट्टी की नमी का बना रहना जिससे सिंचाई की जरूरत कम पड़ती है, फसलों को उचित प्रकाश और तापमान मिलने से उत्पादन में वृद्धि, इससे फसलों को कीट और पक्षियों से भी सुरक्षा मिलती है।
योजना का लाभ उठाने के लिए किसानों को बागवानी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जरूरी जानकारी को विस्तार से दर्ज कर और फिर सबमिट का बटन क्लिक करें। किसानों को ज़्यादा भाग दौड़ और किसी ऑफिस का चक्कर लगाने की कोई ज़रुरत नहीं हैं।