चुनावी माहौल में हरियाणा के फूल विक्रेताओं की चांदी, मांग चरम पर
चंडीगढ़: हरियाणा में चुनावी माहौल के बीच फूल विक्रेताओं की कमाई जमकर हो रही है। बड़े नेताओं के स्वागत में भारी संख्या में फूलों के माले बनाए जा रहे हैं और कई जगहों पर फूलों की पंखुड़ियां भी बरसाई जा रही हैं। इस वजह से फूलों की बिक्री अपने चरम सीमा पर पहुंच गई है, जिससे विक्रेता काफी खुश हैं। याद रहे के हरयाणा में 5 अक्टूबर को विधानसभा का चुनाव होने वाला है। फूलों की मांग बढ़ने की सम्भावना और अधिक है।
शहर के फूल विक्रेताओं के अनुसार, प्रतिदिन करीब पांच क्विंटल गेंदे के फूल और गुलाब की पंखुड़ियों की बिक्री हो रही है। नेताओं के समर्थक बड़े आयोजनों के लिए एक से दो दिन पहले ही ऑर्डर दे रहे हैं। विक्रेताओं का कहना है कि पितृ पक्ष होने के बावजूद इस बार की तरह फूलों की इतनी बिक्री पहले कभी नहीं देखी गई।
इसे भी पढ़े: अमरूद की वीएनआर किस्म किसानों को दिला रही है लाखों की कमाई
एक फूल बिक्रेता का कहना है की जहां पहले सिर्फ वैवाहिक सीजन में ही फूलों की मांग अधिक होती थी, लेकिन इस साल विधानसभा चुनाव के कारण प्रतिदिन 80,000 से एक लाख रुपये तक का कारोबार हो रहा है।चुनावी सभाओं और रोड शो के दौरान नेताओं पर फूलों की वर्षा की जा रही है। इन आयोजनों की वजह से फूलों की मांग में 10 गुना तक बढ़ोतरी हो गई है।
स्थानीय विक्रेताओं जैसे प्रवीन मुंजाल, संजय कुमार, कमल सैनी और सुनील कुमार का कहना है कि पहले पितृ पक्ष के समय में में फूलों की बिक्री लगभग बंद हो जाती थी, लेकिन इस बार चुनावी माहौल ने उनके कारोबार को बढ़ा दिया है। वर्तमान में बाजार में 20 रुपये की माला और गुलाब की पंखुड़ियां 200 रुपये प्रति किलो बिक रही हैं।