होली: चंबा जिले के उपमंडल होली में इस बार सेब के बगीचों में जबरदस्त फूल खिल रहे हैं। इससे यहां के बागवानों के चेहरे खिल उठे हैं और उन्हें इस साल अच्छी फसल की पूरी उम्मीद है। बीते कुछ वर्षों में मौसम की मार और कम पैदावार ने बागवानों को काफी नुकसान पहुंचाया था, लेकिन इस बार बंपर फ्लावरिंग ने एक नई उम्मीद जगा दी है। ग्राम पंचायत होली, बजोल, न्याग्रां, दियोल, कुलेठ, कुठेड़, लामू, चन्हौता, क्वारसी, उलांसा और गरोला जैसे इलाकों में सेब के बगीचे बड़ी संख्या में हैं। यहां के बागवान सेब की अलग-अलग किस्में उगाकर अपनी आमदनी बढ़ा रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: रोज गार्डन फिर महकेगा गुलाबों से, सौंदर्यीकरण की तैयारी शुरू
बागवानों का कहना है कि इस बार बगीचों में जिस तरह से फूल खिले हैं, वह उनकी मेहनत का फल है। दिलीप कुमार, प्रकाश चंद, सनी कुमार, ठाकुर सिंह, महेश कुमार, चमन लाल, श्याम लाल और दलीपा राम जैसे कई बागवानों ने बताया कि पिछले दो सालों में उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ा था। कुछ को तो अपने खाने के लिए भी सेब बाजार से खरीदने पड़े थे। मौसम खराब होने के कारण उत्पादन पर असर पड़ा था।
उद्यान विभाग के उपनिदेशक डॉ. प्रमोद शाह ने भी बताया कि इस बार फ्लावरिंग काफी अच्छी हुई है। अगर मौसम ने साथ दिया तो बागवानों को अच्छी पैदावार मिलेगी और वे इस बार अच्छी कमाई कर सकेंगे।