10 रुपये में खरीदें पौधा, सरकार तीन साल बाद देगी पौधे पर 70 रुपये और मालिकाना हक
नई दिल्ली। बिहार सरकार की तरफ से किसानों के लिए कई सरकारी स्कीमें चलाई जा रही हैं। जिससे राज्य में बागवानी को बढ़ावा दिया जा सके। बिहार सरकार की तरफ से एक ऐसी योजना चलाई जा रही है, जिसके तहत किसानों को सिर्फ 10 रुपये में पौधा मिल जाएगा और छह गुना मुनाफा मिलेगा। इस योजना का नाम कृषि वानिकी योजना है। इसमें आपको सिर्फ 10 रुपये प्रतिपौधा के हिसाब से आपको राज्य सरकार की तरफ से पौधे मिलेंगे। आपको तीन साल तक इन पौधों को सुरक्षित संरक्षित करते हुए स्वस्थ रखना है। उसके बाद सरकार हर स्वस्थ पाैधे पर आपको 70 रुपये देगी। यही नहीं उन वृक्षों का मालिकाना भी कििसान के पास ही होगा।
इस योजना के तहत राज्य सरकार से शीशम, अमरूद, अंजीर आंवला, महोगनी, सागौन, पीपल, जामुन, कचनार, गुलमोहर, आम नीलगिरी, नीम, कदम, बहेड़ा, पलास आदि के पौधे लेकर उनकी उपज और व्यवसाय बढ़ाने में आप योगदान दे सकते हैं।
एक पौधे पर मिलेंगे 70 रुपये
बिहार सरकार के कृषि वानिकी योजना में किसान सिर्फ 10 रुपये देकर वन विभाग द्वारा संचालित नर्सरी से पौधे ले सकते हैं। इसमें किसानों को कृषि वानिकी विभाग से आवेदन पत्र लेकर उसे भरकर जमा करना होगा। 3 साल के बाद में किसानों को प्रति पौधे के हिसाब से 70 रुपये मिलेंगे। इसमें 60 रुपये का अनुदान होगा और 10 रुपये सिक्योरिटी डिपॉजिट के होंगे। साथ ही सभी पौधों पर किसानों का हक होगा।
कैसे करें आवेदन
आप इस सरकारी स्कीम का फायदा उठा सकते हैं। इस योजना का फायदा लेने के लिए आप अपने जिले में स्थित एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट या फिर वन विभाग के कार्यालय में जाकर अप्लाई कर सकते हैं।