In Kullu, Himachal Pradesh, apple orchardists are spraying tree spray oil on apple plants

हिमाचल में सेब की बागवानी में डाला जा रहा है कैल्शियम और नाइट्रोजन खाद

नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में सेब की बागावानी करने वाले बागवान सेब के पौधों में  ट्री स्प्रे ऑयल का छिड़काव कर रहे हैं, तो वहीं सेब की उम्दा फसल के लिए बागवान पौधों की जडों में कैल्शियम और नाइट्रोजन खाद भी डाल रहे हैं। बागवानों के अनुसार मार्च के पहले सप्ताह में भारी बारिश हुई है। इसके चलते सेब की बागवानी से जुड़े कार्य ठप रहे लेकिन करीब दो सप्ताह से मौसम अनुकूल बना हुआ है। बागवान सेब के बेहतर उत्पादन में लगे हैं। इस दौरान सेब के पौधे में दवाइयों का छिड़काव और खाद डाली जा रही है। कैल्शियम और नाइट्रोजन खाद से पौधे को मजबूती मिलती है। उन्होंने कहा कि इस बार बागवानों को सेब की बेहतर फसल होने की उम्मीद है। बागवानी विभाग के उपनिदेशक बीएम चौहान के अनुसार बागवानी विभाग की ओर से दी गई नियमावली के अनुसार बगीचों में दवाइयों का छिड़काव करें।