Crowd of farmers and agricultural experts gathered at INA's Horti Expo

INA के हॉर्टी एक्सपो में जानकार किसान, कृषि-विशेषज्ञ ले रहे हैं खास रुचि

नई दिल्ली। इंडियन नर्सरीमेन एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित इंडिया इंटरनेशनल हॉर्टी एक्सपो में देश के कई क्षेत्रों से आए किसानों ने बागवानी उत्पादाें का दीदार किया, जानकारी ली और खासी खरीद-फरोख्त की। यहां किसानों को विशेषज्ञों द्वारा बागवानी और सब्जियों की खेती की जानकारी भी दी जा रही है। जेवर के रहने वाले किसान विजय पाल ने हॉर्टी एक्सपो में नर्सरी टुडे से बात करते हुए कहा कि यहां आने के बाद हमें लग रहा है कि अब गांव के किसानों को भी बागवानी और फूलों की खेती करनी चाहिए। इस हॉर्टी एक्सपो में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब, बिहार आदि प्रदेशों के किसान आए हैं।

किसानों के साथ-साथ यहां खेती-बागवानी के विषय-विशेषज्ञ भी भाग ले रहे हैं। इंडियन नर्सरीमेन एसोसिएशन के महासचिव मुकुल त्यागी ने नर्सरी टुडे रिपोर्टर को बताया कि हमने इस आयोजन के माध्यम से देश के सभी नर्सरीमेन और बागवानी करने वाले लोगों को एक मंच प्रदान किया है। एक्सपो में कई बड़े कृषि अधिकारी/अनुसंधान अधिकारी और  कृषि वैज्ञानिक भी भाग ले रहे हैं। शनिवार को यहां बड़ी संख्या में किसानों की भीड़ उमड़ी, जिसमें काफी संख्या में उत्तर प्रदेश के किसान थे।

हॉर्टी एक्सपो का आज तीसरा दिन है, इसका शुभारंभ 22 फरवरी को उत्तराखंड के कृषि मंत्री गणेश जोशी ने किया था। प्रदर्शनी का प्रमुख विषय बागवानी और नर्सरी उद्योग को ही रखा गया है, लेकिन उससे संबंधित अन्य क्षेत्रों को भी इसमें शामिल किया गया है।