India International Horti Expo has been organized at India Expo Mart, Greater Noida to promote the horticulture industry under the aegis of Indian Nurserymen's Association.

INA के इंडिया इंटरनेशनल हॉर्टी एक्सपो में उमड़ रही है प्रकृति प्रेमियों की भीड़

नई दिल्ली। इंडियन नर्सरीमेन एसोसिएशन के तत्वावधान में बागवानी उद्योग को बढ़ावा देने के लिए ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में आयोजित इंडिया इंटरनेशनल हॉर्टी एक्सपो-2024 का आज  तीसरा दिन है। आज यानी शनिवार को एक्सपो मार्ट सतरंगे फूलों की खुशबू से महक उठा। बता दें कि इंडियन नर्सरीमेन एसोसिएशन के तत्वावधान बागवानी के प्रति लोगों को जागृत करने के लिए हर साल इंडियन नर्सरीमेन एसोसिएशन के तत्वावधान में हॉर्टी एक्सपो का आयोजन किया जाता है।

फूलों और पौधों को देखने के लिए भारी संख्या में उमड़ी भीड़

दूसरे दिन शुक्रवार को प्रकृति प्रेमियों की जबरदस्त भीड़ रही। सैकड़ों किस्म के रंग-बिरंगे फूलों की अनुपम छटा को निहारने के लिए हजारों कि संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ रही है। देश के अलग-अलग हिस्से के किसान और पौधप्रेमी इनका दीदार करने के लिए आ रहे हैं। इंडिया इंटरनेशनल हॉर्टी एक्सपो में 100 से ज्यादा इग्ज़िबेटर अपने स्टाल लगाकर अपने नर्सरी उत्पादों व उनसे जुड़ी अन्य वस्तुओं/उपकरणों का प्रदर्शन कर रहे हैं। यहां देश के सभी राज्यों के बागवानी विभाग ने भी स्टाल लगाया है।

इंडिया इंटरनेशनल हॉर्टी एक्सपो का शुभारंभ गुरुवार को उत्तराखंड सरकार के कृषि मंत्री गणेश जोशाी ने किया था। उन्होंने इंडियन नर्सरीमेन को संबोधित करते हुए  आर्गेनिक खेती और बागवानी के महत्व को बताया।