significantly towards rose cultivation.

गुलाब की ये 5 किस्म की खेती कर देगी मालामाल

नई दिल्ली। भारत में किसान पारंपरिक खेती को छोड़कर अलग-अलग तरह की फसलों की खेती कर रहे हैं। जिसमें फल और फूलों की खेती शामिल है। फूलों में किसानों का रुझान गुलाब की खेती की ओर काफी बढ़ा है। गुलाब ऐसा फूल है जो सबको पसंद होता है। गुलाब को फूलों का राजा भी कहा जाता है। गुलाब की खेती से किसानों को बेहतर मुनाफा कमा रहे हैं। गुलाब का इस्तेमाल कई कार्यक्रमों में होता हैं। चलिए जानते हैं किस किस्म के गुलाब की खेती करना है फायदे का सौदा।

इन 5 किस्मे की करें खेती

गुलाब की पांच बेहतर किस्में होती हैं जिससे काफी अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता हैं। इनमें हाइब्रिड टी, छोटा गुलाब, फ्लोरिबंडा गुलाब, अल्बा गुलाब ,क्लाइंबिंग गुलाब शामिल हैं।

खेती के लिए सही हैं यह महीने

फूलों की खेती करने वाले विशेषज्ञों के अनुसार सामान्य तौर पर गुलाब जुलाई से अगस्त महीने में मानसून के समय पर लगाया जाता है। इसके कुछ महीनों बाद सितंबर और अक्टूबर के महीने में इसमें फूल आने लग जाते हैं। गुलाब की खेती से एक हेक्टेयर में करीब 5 लाख रुपये कमाए जा सकते